कोठिया में शहीद ओमपाल सिंह शेखावत की मूर्ति का अनावरण समारोह हुआ आयोजित
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ गोपाल कृष्ण) बानसूर के ग्राम कोठिया में शहीद ओमपाल सिंह शेखावत की मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री शकुंतला रावत रही व कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने रहे। इस दौरान उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने शहीद स्मारक के पास बोरिंग बनवाने व शहीद के नाम से राजकीय विद्यालय में एक कमरा बनवाने की घोषणा की गई। इस दौरान उधोग मंत्री ने कहा कि शहीदों का सम्मान करना हमारा फर्ज है उन्होनें देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। हमारे जवान सीमा पर तैनात होकर हमारी रक्षा करते हैं उन्ही की वजह से हम चैन की नींद सोते हैं।
आपको बता दें कि 1 जुलाई 1985 को बानसूर के गांव कोटिया में जन्मे तेजपाल सिंह शेखावत का बचपन से ही सेना में जाने का सपना था। 9-दिसंबर 2002 को वह सेना में भर्ती हुए और नवी राजपूत रेजीमेंट में अपनी सेवाएं देते हुए 19 फरवरी 2020 को शहीद हो गए। इस दौरान शहीद के पिता लक्ष्मण सिंह माता सुप्रिया कवर और शहीद की वीरांगना शारदा देवी व शहीद के बच्चों मयंक ,नेहा ,माही का अतिथियों ने माला पहनाकर व शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया।
इस दौरान प्रेम सिंह बाजौर (पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण राज्य मंत्री) ने कहा की शहीदों से बडा कोई देवता नहीं है। शहीदों की प्रतिमाओं के आगे सभी को माथा टेकना चाहिए। उन्होनें कहा की गांव में कोई भी शुभ कार्य या नवविवाहित जोड़े सबसे पहले शहीद की मूर्ति पर माथा टेक कर अपने जीवन की शुरुआत करे। शहीद अपने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बलि देते हैं हम सभी को उनका और उनके परिवार का सम्मान करना चाहिए।
इस मौके पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ,सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रेम सिंह बाजोर, राजस्थान किसान मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन चौधरी, बसपा नेता मुकेश यादव ,राशन डीलर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल रावत, पंचायत समिति सदस्य राम सिंह मक्कड़, सरपंच सुभाष मुक्कड़ , डीएसपी सुनील जाखड़, थाना प्रभारी हेमराज सराधना सहित सहित ग्रामीण मौजूद रहे।