गैर मुमकिन पहाड़ पर वन विभाग द्वारा किया जा रहा सेंचुरी का निर्माण कार्य सरपंचों व ग्रामीणों ने विरोध कर रुकवाया
अलवर,राजस्थान / राजेंद्र मीणा
सकट ( 17 दिसंबर) देवती राम सागर बांध हनुमान मंदिर के पास स्थित गैर मुमकिन पहाड़ तन मंडावरी के रखवें में वन विभाग द्वारा जेसीबी की सहायता से चल रहे सेंचुरी के निर्माण कार्य को नाथलवाडा़ ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी व बीधोता ग्राम पंचायत के सरपंच कमलेश कुमार मीणा भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रामअवतार शर्मा समाजसेवी फूलचंद सैनी पूर्व वार्ड पंच रामकरण सैनी व रंगलाल हलकारा ने विरोध प्रदर्शन करके रुकवाया। साथ ही नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी ने मौके पर नाथलवाड़ा के हल्का पटवारी जयनारायण मीणा को मौके पर बुलाकर पहाड़ के रिकॉर्ड के बारे में जानकारी ली। तो पटवारी ने बताया कि यह पहाड़ी क्षेत्र गैर मुमकिन पहाड़ की भूमि में आता है।इस पर वन विभाग कैसे सेंचुरी का निर्माण कार्य कर सकता है । साथ ही सरपंच ने दूरभाष पर सूचना देकर वन विभाग के फॉरेस्टर सोनू कुमार व गार्ड जगदीश मीणा को मौके पर बुलवाया। और विरोध करने के जेसीबी की सहायता से चल रहे सेंचुरी के निर्माण कार्य को रुकवाया। वन विभाग के फॉरेस्टर सोनू कुमार व गार्ड जगदीश मीणा का कहना था। कि यह पहाड़ी क्षेत्र वन विभाग के अधीन आता है। और वन विभाग इसमें सेंचुरी का निर्माण कार्य कर सकता है। उन्होंने बताया कि गांव वालों की संतुष्टि के लिए हम पहाड़ी क्षेत्र का सर्वे करवा देंगे।सर्वे के अनुसार जितना हमारा क्षेत्र निकलेगा। उसे वन विभाग के अंडर में लेकर दोबारा से सेंचुरी का निर्माण कार्य चालू करवा देंगे। ग्रामीणों का ज्यादा विरोध होने पर वन विभाग ने जेसीबी मशीन को बंद कर सेंचुरी के निर्माण कार्य को बंद कर दिया।