अवैध खनन के खिलाफ अभियान में जानिए कोन है राज्य में प्रथम स्थान पर
भीलवाड़ा / दिव्यांशु शर्मा - ,6 जून। अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण के विरूद्ध अभियान में भीलवाड़ा जिले में जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के मार्गदर्शन में खान विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में अभियान में 15 मई से अब तक खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण के विरूद्ध कुल 130 प्रकरण बनाकर 64.40 लाख रू का जुर्माना वसूला गया है। 60 प्रकरणों प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
अभियान में अब तक की गई कार्यवाही में भीलवाड़ा प्रथम स्थान पर है तथा दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने में भी प्रथम स्थान पर है।
अधीक्षण खनि अभियन्ता ए0के0 नन्दवाना एवं खनि अभियन्ता जिनेश हुमड़ ने बताया कि 4 जून को शक्करगढ़ थाना क्षैत्र में एक वाहन टेªक्टर ट्राली को खनिज बजरी का अवैध निर्गमन करने पर जब्त कर शक्करगढ़ थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।5 जून को एक वाहन डंपर को स्वरूपंगज क्षैत्र में तथा एक वाहन टेªक्टर ट्राली को मंगरोप थाना क्षैत्र में खनिज बजरी का अवैध परिवहन करने पर जब्त कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 6 जून को एक वाहन टेªलर को खनिज बजरी का अवैध निर्गमन करने पर स्वरूपगंज चौकी में खड़ा कराया गया है।