नगर पालिका में मिलीभगत एवं भ्रष्टाचार की सुगबुगाहट
शाहपुरा (भीलवाड़ा,राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शाहपुरा नगर पालिका अपने चेहतों को मिली भगत से टेंडर देकर निजी तौर से लाभ पहुंचा रही है जानकारी के अनुसार शाहपुरा नगर पालिका में फूलडोल महोत्सव के मेले में फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी का टेंडर अपने चेहते को देने का मामला सामने आया है नगर पालिका ने ऐसे समाचार पत्र में विज्ञप्ति निकाली शाहपुरा कस्बे में आता ही नहीं है जबकि शाहपुरा कस्बे में 15 से 20 राज्य स्तरीय जिला स्तरीय अखबारों के संवाददाता है लेकिन उन से हटकर ऐसे अखबार में विज्ञापन दिया जिसे नगर शाहपुर कस्बे वाले पढ़ पाए ना ही स्थानीय पत्रकार जब इस मामले में जानकारी चाहि तो विभाग की ओर से जवाब आया कि जिला स्तरीय अखबार में है और जिले में खबर विज्ञप्ति है, टेंडर प्रक्रिया में मिली भगत का अंदेशा इस प्रकार लगाया जा सकता है कि टेंडर भरने कोई ना आए तो तीन जनों के नाम से टेंडर लगाकर उनमें से मिली भक्ति कर विभाग के रिश्तेदार को लगभग एक लाख चालीस हजार का फूलडोल महोत्सव फोटोग्राफी का ओर सेल्फी पोईन्ट का लगभग एक लाख का टेंडर जारी कर दिया