प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभार्थी गुर्जर को दिया 2 लाख का चेक
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरला क्षेत्र के गुंदली गांव में पिछले वर्ष अगस्त माह में एक महिला की मृत्यु हो गई थी । इससे पूर्व मृतका के द्वारा प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत 330 रुपये का बीमा करवाया गया था। जिसकी बीमा क्लेम राशि का मृतका के पुत्र प्रभु लाल को शुक्रवार को बागोर सरपंच जाट के हाथों 2 लाख का चेक दिया गया।
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बागोर के मैनेजर संदीप डूडी ने बताया कि गुंदली निवासी शायरी देवी पत्नी सुखदेव गुर्जर की पिछले वर्ष 12 अगस्त को मृत्यु हो गई थी। जिसने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अपना बीमा करवा रखा था। जिसकी बीमा क्लेम राशि 2 लाख का चेक पंचायत समिति माण्डल के सरपंच संघ अध्यक्ष व बागोर सरपंच कालुराम जाट व उपसरपंच घनश्याम देवपुरा के हाथों बैंक के कैशियर कैलाश पूर्बिया, समाजसेवी सुरेश जाट, वार्डपंच घनश्याम ओझा, चांदमल रैगर, जगदीश रैगर, आरीफ शैख, बालु माली, ईश्वर गाडरी की मौजूदगी में मृतका के पुत्र लाभार्थी प्रभु लाल गुर्जर को 2 लाख का बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का चेक दिया गया।