गुरला की बेटी जिज्ञासा माली बनी पहली चार्टर्ड अकाउंटेंट,समाज में खुशी की लहर
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/द्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला माली समाज की बेटी जिज्ञासा ( अनुजा ) माली ने द इंस्टिट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया की परीक्षा पास कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का गौरव हासिल किया है। उसकी इस उपलब्धि से माली समाज में खुशी की लहर है। इस दौरान अपने घर में उसका परिवार के सभी सदस्य सहयोग करते रहे। इसी का नतीजा रहा की उसने सबसे मुश्किल परीक्षा को पास कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का गौरव हासिल किया। जिज्ञासा माली ने इसका श्रेय अपने माता पिता और कठोर परिश्रम को दिया ।बेहतर जीवन और मां का प्यार व देखरेख देने के लिए परिवार सहित अन्य लोगों के सहयोग का प्रतिफल बताया। जिज्ञासा ने बताया की लड़की को हर परिस्थिति से लड़ने के लिए खुद मजबूत करना चाहिए उसे किसी से सहयोग की आस नहीं रखनी चाहिए। अपने ईरादों को मजबूत कर जब कोई लड़की मेहनत करती है तो उसे सफलता जरुर मिलती है। जो उसकी उपलब्धि से गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। सभी का कहना है की जिज्ञासा ने अपनी मेहनत से उपलब्धि को हासिल किया है। जिज्ञासा के चार्टेड अकाउंटेंट बनने से समाज की अन्य लडकियो को भी आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी।