किसानों और आमजन को बार-बार विद्युत कटौती से मिलेगी राहत: कल 6 जुलाई को मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष और विधायक करेंगे चार नए जीएसएस का भूमि पूजन
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ विधानसभा क्षेत्र में बार बार विद्युत कटौती और दूरदराज के गांवों में वोल्टेज कम आने की शिकायत अब शीघ्र ही दूर होने जा रही है। मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान और विधायक साफिया जुबेर खान की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नयाबास सैंथली,पिपरोली,नंगला बंजीरका और रघुनाथगढ में 33/11 केवी बनवाऐ जाने की बजट में घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा की पालना में विद्युत विभाग द्वारा वित्तीय स्वीकृति जारी हो जाने के पश्चात विद्युत विभाग रामगढ द्वारा 6 जुलाई को चारों गांवों में बनने वाले जीएसएस का भूमि पूजन मुख्य अतिथि मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान और विधायक साफिया जुबेर खान के कर कमलों द्वारा कराया जा रहा है।
भूमि पूजन के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित प्रधान नसरु खान और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और सम्बन्धित क्षेत्रों के जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। सहायक अभियंता औम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि चारों गांवों में जीएसएस बन जाने से रामगढ विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज क्षेत्र के गांवों में बार बार विद्युत कटौती और कम वोल्टेज आने की शिकायत अब शीघ्र ही दूर होने जाऐंगी।जिससे किसानों और उद्योगिक उपयोग में निर्बाध विद्युत सप्लाई मिलने लगेगी। सैंथली क्षेत्र में अभी तक अलावडा जीएसएस से सप्लाई दी जा रही थी जिसके कारण 25% तक छीजत आ रही थी इसके बन जाने से छीजत आधी रह जाएगी और 12.50 लाख यूनिट की बचत होगी। और नया बास, गूगडोत,जाडोली,बिलासपुर गांवों को लाभ मिलेगा।
और पिपरोली क्षेत्र में कोटा खुर्द 11केवी जीएसएस से और कोटा खुर्द को रामगढ 33 केवी जीएसएस से सप्लाई दी जा रही थी जिससे 27% छीजत आ रही थी पिपरोली में जीएसएस बन जाने से छीजत एक तिहाई रह जाऐगी जिससे 11.13 लाख यूनिट बिजली की बचत होगी। और नंगला बंजीरका 11केवी जीएसएस को अभी तक बगडमेव 33 केवी जीएसएस से सप्लाई दी जा रही थी लम्बी दूरी के कारण 13.12%छीजत आ रही थी अब 33 केवी जीएसएस बन जाने से 0.132%छीजत रह जाएगी जिससे 45.48 लाख यूनिट बिजली की बचत होगी । इसी तरह रघुनाथगढ 11 केवी जीएसएस को पाटनभान 33 केवी जीएसएस से सप्लाई दी जा रही थी जिसमें दूरी अधिक होने से गुणवत्ता पूर्ण सप्लाई नहीं हो पा रही थी और छीजत 15.30% आ रही थी अब रघुनाथगढ में 33 केवी जीएसएस बन जाने से 0.632% छीजत रह जाएगी और 17.205 लाख यूनिट बिजली की बचत होने की संभावना है।