पेपर लीक करने वालों की खैर नही: गहलोत का बड़ा फैसला, दोषियों को होगी उम्रकैद
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन) राजस्थान में पेपर लीक को लेकर लगातार मुख्य विपक्षी दल गहलोत सरकार पर हमलावर है ।और पिछले काफी समय से प्रदेश में पेपर लीक को लेकर युवाओं में आक्रोश है। ऐसे में अब सरकार पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन मोड में है। जहां अब पेपर नकल गिरोहों पर लगाम कसने के लिए उम्रकैद की सजा का प्रावधान किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेपर लीक के खिलाफ बनाए गए कानून को मजबूत करते हुए उसमें अधिकतम सजा का प्रावधान उम्रकैद करने के लिए बिल लाने का फैसला किया है। बिल के लिए सीएम ने मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को भी निर्देश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि 14 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में सरकार बिल लेकर आएगी।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव को निर्देशित किया है। कि RPSC,DOP,RSSB एवं अन्य हितधारकों के साथ चर्चा कर बेहतर प्रक्रिया तैयार करें। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के खिलाफ बनाए गए कानून में भी अधिकतम सजा का प्रावधान उम्रकैद करने के लिए आगामी विधानसभा सत्र में बिल लाने का फैसला किया है।