अलवर पुलिस की साइबर ठगों पर पैनी नजर: 10183 मोबाइल सिम बंद
2023 में किए थे 80000 सिम ब्लॉक
अलवर पुलिस की साइबर तो पर है पैनी नजर आए दिन पुलिस करती है ठगों पर कार्रवाई अलवर पुलिस ने ठगी करने के मामले में दस हजार से ज्यादा फर्जी सिम बंद कर दी है। जिला पुलिसअधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया हमने इस पूरे मामले में जब जांच पड़ताल की जब हमको पता लगा कि यहां पर जो साइबर ठग लोग हैं वह ड्राइविंग करके पूरे देश में ट्रैवल करते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा राजस्थान में जो सिम कार्ड चल रहे हैं उनसे कभी भी साइबर फ्रॉड नहीं होता यह फ्रॉड जब होता है जब दूसरे राज्य से सिम लेकर आते हैं जैसे झारखंड पश्चिम बंगाल और बाहर जो राज्य है ।वह लोग यहां पर आकर ठगी कर रहे हैं। और इसी के साथ ही अलवर पुलिस ने 2023 में 80000 सिम को ब्लॉक करवाया है और साथ ही इसी साल जनवरी फरवरी हमने 10 हजार 183 सिम एम आई ए नंबर को ब्लॉक कराया है।
साथ ही पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने आमजन से अपील की है कि फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाए। क्योंकि जो ठगी करने वाले लोग हैं वह इसलिए आपको कॉल करते हैं कि आपके किसी जानकार का एक्सीडेंट हो गया है। और मैं इस थाने से बात कर रहा हूं मैं कुछ पैसे भेज दो मैं इसको छुड़वा दूंगा या और भी कई तरीके होते हैं। इस तरह आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आता है जिसके कारण आपका खाते में से पैसे कट जाते हैं।
उन्होंने आमजन से अपील की कि अगर साइबर फ्रॉड से बचाना है तो आमजन को भी इसमें जागरूकता की जरूरत है क्योंकि सामने वाला कुछ भी बात करके आपसे पर्सनल डिटेल ले लेता है उसके बाद आपके खाते से पैसे कट जाते हैं इसलिए किसी अनजान को पर्सनल डिटेल बिल्कुल भी नहीं दे पुलिस अधीक्षक ने यह बताया कि आगे भी हम इसी तरह कार्रवाई करते रहेंगे जिससे साइबर फ्रॉड बिल्कुल भी ना हो।