मणकसास के शीतला माता मेले में रंगारंग कार्यक्रम का सरपंच ने किया शुभारंभ
उदयपुरवाटी / बाघौली (सुमेर सिंह राव)
मणकसास में गुरुवार को शीतला माता का मेला भरा। मेले में बाघोली,अडवाना, जहाज,खोह, मणकसास, राजीवपुरा,पापडा, पचलंगी आदि गांवों के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। माता के मंदिर में सुबह स्नान करवाया गया। पूजा अर्चना के बाद भोग लगाया गया। आसपास व दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी। दुकानों पर श्रद्धालुओ ने जमकर खरीदारी की। मेले में बुधवार रात्रि को रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल फौजी ने फीता काट कर किया। झाबर छैला व डब्लू एंड म्यूजिक पार्टी के कलाकारों द्वारा एक से एक बढ़कर रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। मेले में विशेष भामाशाह का सहयोग रहा। मेले में दुकानदारों को मेला कमेटी द्वारा इनाम दिया गया। मेला कमेटी के अध्यक्ष नत्थू राम कुमावत,महेंद्र कुमार, गणेश सैनी, रूडमल कुमावत, सुल्तान राम वर्मा, राजेश गुर्जर ,विक्रम गुर्जर, श्रवन कुमार पहलवान, राजेंद्र कुमार, निर्मल चेजारा सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।