अलवर: वैशाली नगर थाना पुलिस ने बजरी से भरे सात कंटेनर पकड़े, मामला खनन विभाग को सौंपा
अलवर वैशाली नगर थाना पुलिस ने बजरी परिवहन मामले में कार्यवाही करते हुए सात बजरी से भरे हुए कंटेनर पकड़े । प्रक्षिशु आईपीएस रोशन मीणा ने सभी बजरी से भरे हुए कंटेनर थाने पर खड़े कराए। इस मामले की सूचना खनन विभाग को दी उसके बाद मौके पर खनन विभाग की टीम पहुंची और बजरी से भरे हुए कंटेनरों के रव्वने की जांच की गई लेकिन रव्वने का एक्सपायरी समय जा चुका था। इस पर खनन विभाग ने प्रत्येक कंटेनर पर चार से पांच लाख रुपए का चालान किया है ।
प्रक्षिषू आईपीएस रोशन मीणा ने बताया कि गुरुवार जब वह थाने से गस्त करने के लिए निकले तो हनुमान चौराहे पर बजरी से भरे हुए कंटेनर उनको खड़े हुए मिले जिनकी जांच की गई जांच में उनसे बजरी का रव्वना मांगा तो रव्वना का एकपायरी समय जा चुका था। उसके बाद सभी कंटेनरों को थाने पर लाकर खड़ा किया गया और इस मामले की सूचना खनन विभाग को दी खनन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इन कंटेनरों का चालान किया गया।
- अनिल गुप्ता