चंबल के नहरी पानी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन की हुई बैठक आयोजित
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) चंबल के नहरी पानी की मांग को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की किसान सभा का आयोजन ग्राम पंचायत मिलकपुर में किया गया सभा में विरेंद्र मोर ने बताया की 2017 में पानी ERCP पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के तहेत अलवर में आने वाला चंबल का पानी डीएमआईसी इंडस्ट्रीज उद्योगपतियों के लिए प्रस्तावित किया किया गया बल्कि चंबल के पानी पर पहला हक किसान का है क्षेत्र में लगातार जलस्तर घटता जा रहा है और खेती किसानी घाटे का सौदा बन रहा है किसान लगातार आंदोलन कर रहे है किसानों की मांग है की राज्य सरकार डीपीआर में संशोधन कर के रुपारेल नदी के साथ क्षेत्र के छोटे बड़े नदी नालों और बांधो को चंबल के पानी के डीपीआर में जोड़े और केंद्र सरकार जल्द से जल्द पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर के काम शुरू करे ताकि किसाओं को आने वाले समय में नहरी पानी मिल सके l
कोमल चंद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की अगर जल्द हमारी मांगे सरकार द्वारा नही सुनी गई तो किसान बड़ा फैसला लेंगे और बड़े आंदोलन की तैयारी में जुटे जायेंगे अभी 24 फरवरी को रामगढ़ में किसान यूनियन महारेली कर के सरकार को अगला अल्टीमेटम दिया जायेगा, इस दौरान मिलकपुर सरपंच जनप्रतिनिधि गुलाब सैनी ने कहा की 24 फरवरी को किसान रैली में ग्राम पंचायत से ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रैक्टर ट्राली में रामगढ़ कुच करेंगे, इस दौरान अलावड़ा सरपंच जुम्मा खान, अवतार सिंह, ताहिर खान, फजरू केंडेक्टर, रोबड़ा, रामप्रसाद, लेखराज, नूरा, आसू आदि मौजूद रहे