सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रामगढ़ बस स्टैंड पर पुलिस ने की वाहन चेकिंग: हेलमेट सीट बेल्ट पहनने के बारे में लोगों से की अपील
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के आदेश पर सड़क सुरक्षा सप्ताहिक अभियान चला रखा है । इस अभियान के तहत पुलिस थाना रामगढ़ से एएसआई बंसीलाल ने बस स्टैंड रामगढ़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया । चेकिंग के दौरान जहां दो पहिया वाहन चालकों को आग्रह किया कि बिना हेलमेट के वाहन ना चलाएं यदि ऐसा करते पाए गए तो उन पर जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी । वही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने और सड़क सुरक्षा के उपायों को लेकर निर्देश दिया । एएसआई बंसीलाल एक शिक्षक की भूमिका में नजर आए । उन्होंने चेकिंग के दौरान वाहन चालकों के सड़क सुरक्षा एवं यातायात के बारे में गुरुजी की तरह समझाया । लोगों से अपील की कि पुलिस द्वारा हेलमेट लगाने के प्रति अपना आ गया कठोर रवैया वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर इसे अन्यथा लेने की जगह इस पर अमल करने की आवश्यकता है । सड़क पर नियमों की अनदेखी सड़क दुर्घटना का कारण बनती है इसलिए सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें ।