स्कूल के खेल मैदान के मुख्य रास्ते पर वर्षों से अतिक्रमण, प्रशासनिक अधिकारियों ए़ंव शिक्षा विभाग को अनेकों बार शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) एक तरफ सरकार सरकारी शिक्षण संस्थानों को श्रेष्ठ बनाने ए़ंव ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए अनेकों तरह से प्रयास कर रही है। वहीं शिक्षा विभाग ए़ंव प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण समीपवर्ती ग्राम पंचायत माजरी खोला के ग्राम पदमाडा खुर्द में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए तरस रहा है। राजकीय माध्यमिक विद्यालय पदमाडा खुर्द के प्रधानाध्यापक राजाराम, स्कूल के शिक्षकों सहित एसडीएमसी के सदस्यों ने बताया कि खेल मैदान की तरफ जाने वाले मुख्य रास्ते पर प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा वर्षों से अतिक्रमण होने के कारण खेल मैदान बदहाल हो रहा है। जबकि हम लोगों ने अतिक्रमी व्यक्ति को अनेकों बार अतिक्रमण हटाने के लिए अपील की, लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण बरकरार है। जिसके कारण खेल मैदान बदहाल हो रहा है। हमने इस संदर्भ में मुंडावर एसडीएम, तहसीलदार, सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों, को अनेकों बार लिखित शिकायत देकर अवगत भी कराया जा चुका है। लेकिन सिर्फ़ आश्वासन और औपचारिक कार्यवाही कर मामले में इतिश्री कर दी गई। स्कूल प्रबंधन, छात्र- छात्राओं, सहित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल समस्या समाधान करने की मांग की है।
- अनील शर्मा (सरपंच ग्राम पंचायत माजरी खोला) का कहना है कि : . खेल मैदान के मुख्य रास्ते पर अतिक्रमण की लिखित शिकायत अनेकों बार प्रशासनिक अधिकारियों को दी जा चुकी है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं।
- रोहिताश्व पारीक ( तहसीलदार मुंडावर) अतिक्रमण का मामला संज्ञान में नहीं है। अगर अतिक्रमण है। तो प्रशासनिक कार्यवाही कर हटाया जाएगा।
- पंकज बडगुजर (एसडीएम मुंडावर) खेल मैदान के मुख्य रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जल्द ही अतिक्रमण हटाया जाएगा।