प्लंबर का कार्य कर रहे व्यक्ति की 33 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से हुई मौत
मेड़ता के रेन रोड स्थित द्वार के पास की घटना, लोगों के आक्रोश जताने पर विद्युत विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर
मेडतासिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) मेड़ता में रेन रोड स्थित द्वार के पास एक रहवासी मकान में पाइप लाइन डालने का कार्य करते समय ओमप्रकाश मालावत ऊपर से निकल रही 33 केवी लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, की जानकारी मिलते ही समाज के लोग मोर्चरी के पास एकत्रित होने लगे, सूचना मिलने पर तहसीलदार भागीरथ चौधरी व डिस्कॉम के सहायक अभियंता महेश कुमार गौड़ सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया, विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा जांच करने के आश्वासन के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचाया गया जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आरंभ करने की कवायद शुरू की गई।
मृतक के भाई हस्तीमल मालावत का कहना है कि:- मेरा भाई प्लंबर का काम करता था जो बाईपास पर काम कर रहा था जहां पर करंट आने से खत्म हो गया
डिस्कॉम सहायक अभियंता महेश कुमार गौड़ का कहना है कि:- शनिवार सुबह सूचना मिली कि 33 केवी लाइन के नीचे काम करते समय किसी व्यक्ति को करंट आ गया है , 33 केवी लाइन के नीचे पाइप लाइन डालने का काम चल रहा था , उस आदमी द्वारा 33 केवी लाइन के नीचे डाली जा रही पाइप लाइन के ऊपर से खड़े होकर निकलने पर सिर 33 केवी लाइन से टच हो गया जिसके कारण करंट आ गया और मौके पर ही मौत हो गई , विभाग नियमानुसार कार्रवाई कर मुआवजा दिलाने तथा उच्च स्तरीय जांच अधीक्षण अभियंता नागौर द्वारा की जाएगी।