अखिल भारतीय युवा राज बोहरा बावरी समाज की बैठक संपन्न: प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। अखिल भारतीय युवा राज बोहरा बावरी समाज की बैठक राज बोहरा भवन में संपन्न हुई। इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने सहित कई कुरीतियों को त्याग करने का संकल्प लिया। मकराना के माताभर रोड पर स्थित शीतला माता मन्दिर के निकट राज बोहरा भवन में समाजसेवी बंसी लाल भाटी की अध्यक्षता में समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सरकारी कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधि गण व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने सहित कई कुरीतियो को त्यागने का संकल्प लिया। इस दौरान अनिल कुमार भाटी ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही उन्होंने कहा एक बच्ची दो घरों के नाम रोशन करती है इसलिए बालक और बालिका में भेदभाव नहीं करना चाहिए। वही राजेश बोहरा ने कहा कि हमें एक दूसरे का मान सम्मान करते हुए संगठित रहकर समाज को आगे बढ़ाना होगा। बैठक में जयपुर से आए वासुदेव चौहान ने कहा कि किसी भी समाज की सफलता का मूल तंत्र एकजुट होना है हम सब एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे और कुरीतियों को त्यागेंगे तभी हम आगे बढ़ पाएंगे। इस दौरान पार्षद शांति देवी ने कहा कि बच्चों को अभिभावकों का समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहे और उच्च अध्ययन करने की सुविधा मिले तभी जाकर हमारा समाज शिक्षित हो पाएगा। इस अवसर पर रवि चौहान, मुकेश कुमार चौहान, सुरेश कुमार, परसाराम सहित अन्य समाज बंधुओ ने संबोधित किया। इस दौरान विक्रम चौहान, नेमीचंद, सुरेश, निर्मल, पिंकी, आरती, मंजू, अंजलि भाटी, नरेश बनवारी सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।