रेल्वे फाटक सहित मुख्य बाजारो मे भारी जाम एवं अतिक्रमण से परेशान कस्बेवासी
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे में जाम की समस्या आम बात है। रेल्वे फाटक,अंडर ब्रिज, अग्रसेन चौक सब जगह जाम! मुख्य बाजार में चुड़ी मार्केट के सामने आदर्श मार्केट की तरफ जाने वाला रास्ता पुरी तरह अतिक्रमण की चपेट में आ रहा है। बेतरतीब तरीके से खडे वाहन, खोमचे, ठेलीयां, दुकानों से बाहर निकले काउंटर आदि से राहगीरों और ग्राहकों का निकलना दुभर हो रहा है। इसके लिए आज आदर्श मार्केट के स्थानीय व्यापारीयों ने प्रदर्शन कर प्रशासन से सुनियोजित पार्किंग एवं अतिक्रमण हटवाने की मांग की।
पुर्व भाजपा जिला महामंत्री एवं व्यापारी शेर सिंह सैनी ने कहा कि हमने पार्किंग और अतिक्रमण को लेकर अनेक बार मांग उठाई है मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं समाजिक कार्यकर्ता प्रेम सैनी का कहना है कि शनि मंदिर से लेकर अंडरब्रिज तक पुरे फुटपाथ पर खोमचे वालों और ठेलियों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है वहां सुनियोजित पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है। इस दौरान स्थानीय व्यापारी शेर सिंह सैनी, मनोज डाटा, दिनेश गुप्ता, संदीप खंडेलवाल, कमलेश खंडेलवाल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सैनी, मुकेश सैनी,धीरज गुप्ता आदि सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।