आरएसएस सांवरिया बस्ती आजाद नगर ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव
भीलवाड़ा: राजकुमार गोयल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांवरिया बस्ती आजाद नगर के तत्वाधान में सुवालका ट्रस्ट आजाद नगर में शरद पूर्णिमा उत्सव सर्व समाज सहभागिता से खीर का सहभोज आयोजित किया गया
नगर समरसता प्रमुख नरेन्द्र मिश्रा ने बताया की इस अवसर पर सबसे पहले संघ की शाखा दर्पण लोढ़ा,दिनेश प्रजापत द्वारा लगाई गई उसके बाद दुर्गेश शर्मा, द्वारा खेलप्रतियोगिताएं,अंताक्षरी ,प्रश्नोत्तरी,कार्यक्रम सामुहिक गीत आयोजित करवाए गए पूर्व पार्षद गोविंदनारायण राठी ने अपने संबोधन में बताया कि पूर्णिमा की रात्रि चंद्रमा से अमृत बरसता है और जिसमे खीर बनाना और उसे ग्रहण करने से बहुत सारे शारीरिक रोग दूर होते है और यह परंपरा हमारे सनातन धर्म में वर्षो चली आ रही है मुख्य अतिथि पधारे ओसवाल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेंद्र जी ओसवाल ने संघ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते आज के समय बन रही एकल परिवार की स्थिति में रहने के बजाए सामूहिक परिवार में रहने के महत्व पर पुरजोर दिया और सनातन धर्म के बारे में विस्तृत वर्णन द्वारा सनातन धर्म संस्कृति की जानकारियां प्रदान की
खीर बनाने में सहयोग प्रकाश झा ,दसरथ सिंह द्वारा किया कार्यकर्म में मातृशक्ति,बच्चों बुजुर्ग,सहित 150 की संख्या रही
इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक नगर प्रोढ़ कार्यवाहक योगेश आचार्य, दिनेश सेन,नरेन्द्र लोढ़ा,राहुल कोगटा,कैलाश विश्नोई,बालक दास,कार्तिक सेन आदि उपस्थित रहे