गांव चलो आभियान के तहत सिलिबावडी (अजबगढ़) में योजनाओं की दी जानकारी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
गांव चलो आभियान के तहत दिनांक 14- 15 फरवरी को भाजपा नेता डॉ श्यामसुंदर मीना ने दौसा लोकसभा क्षेत्र के किशोरी मंडल के सिलिबावड़ी (अजबगढ़) में रात्रि प्रवास किया एवम् भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश मीना एवम् अनेकों लाभार्थियो, सामान्य जनों से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। बूथ समिति, पन्ना प्रमुख आदि की जानकारी ली एवम् बूथ स्तर पर व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाए।केंद्र में 2014 से भाजपा सरकार आने के 25 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से बाहर हुए हैं।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन,प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, मुद्रा योजना, एकलव्य मॉडल आवासीय योजना,90 नए विश्विद्यालय, 7नए आई आई टी, 7नए आई आई एम,15 नए एम्स की जानकारी दी। विकसित भारत की दिशा में मोदी जी के मजबूत प्रयासों से आज भारत विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। डॉ मीना ने बताया की कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद वहां आज आतंकी हमलों में कमी आई है एवम् विकास की ओर अग्रसर है। मोदी की गारंटी के तहत आज मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास देश में देखा जा सकता है। किसानों,लाभार्थिओ आदि सभी से मुलाकात की गई।कार्यक्रम के समापन पर बूथ अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुर्जर, हरीराम मीना, श्योदन गुर्जर, रामगोपाल शर्मा, मदन सिंह राजपूत,हनुमान सहाय, बाबूलाल शर्मा, मुकेश महामंत्री आशीष जानावत, जयसिंह गुर्जर भरत राम दर्जी आदि मौजूद रहे।