बाबा लालदास जी महाराज के जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे समाजसेवी राकेश कुमार जैन
नौगांवा,अलवर (छगन चेतिवाल)
नौगांवा मेवात के महान संत बाबा लालदास जी महाराज के जागरण में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समाज सेवी राकेश कुमार जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में बाबा लाल दास जी महाराज की प्रतिमा के सामने₹101000 की लगाई धोक समाजसेवी जैन ने अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हुए समिति के सदस्यों का आभार प्रकट किया जिन्हें आज इस पावन पर्व पर बाबा लाल दास के दर्शन करने का शौभाग्य प्राप्त हुआ।
लालदास सेवा समिति के अध्यक्ष रवि कपूर ने बताया कि मेवात क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे एवं आस्था के प्रतीक प्रसिद्ध महान संत बाबा लाल दास जी महाराज का मेला 30 मई से शुरू हो जाता है सभी भक्तगण धोली धूप अलवर से झंडी लेकर यहां शेरपुर स्थित मंदिर पर झंडी चढ़ाते हैं 3 जून को नौगावां स्थित सिंहद्वार से पेट के बल लेटकर दंडोतिया लगाते हुए मंदिर पहुंचकर प्रसाद आदि चढ़ाते हैं विभिन्न प्रांतों से आए हुए सभी भक्तगण वह कमेटी के सदस्य मिलकर बाबा का स्नान कराकर रात्रि के समय जागरण मैं बाबा के भजनों का गुणगान किया जाता है 4 जून को शेरपुर धाम से लेकर नौगांवा तक बाबा का लक्की मेला भरा जाता है जिसमें हरियाणा दिल्ली पंजाब एमपी आदि प्रांतों के हजारों श्रद्धालु बाबा के धोक लगाने आते हैं मेले के इस पावन अवसर पर नौगांवा का बाजार लगभग पूर्णतया बंद ही रहता है क्योंकि इस दिन नौगांवा कस्बे में लगभग सभी समाजों की ओर से अटूट भंडारा व जलपान की व्यवस्था की जाती है बाबा के लकी मेले में व्यवस्थाओं को लेकर काफी ध्यान रखा जाता है जिसमें डॉक्टर एंबुलेंस पुलिस प्रशासन सभी अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाते हैं मंदिर कमेटी की ओर से मेले के समापन पर सभी को सम्मानित किया जाता हैइस मौके पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी राकेश कुमार जैन एम एल शर्मा पूर्व डायरेक्टर सी बी आई पूर्व एम एल ए जय आहूजा संदेश खंडेलवाल एडवोकेट जय सिंह नंबरदार साहिल जैन आदि उपस्थित रहे