बरसात ने खोली सड़क में हुए भ्रष्टाचार की पोल: कार्य पूर्ण होने से पहले ही गड्ढों में तब्दील, अधिकारी अभी तक नींद में
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित जिले और सम्बंधित सड़क निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी के अधिकारियों को बार बार लिखित, मौखिक, शिकायत करने के बाद
बीते कुछ दिनों से सरकार और अधिकारियों के निर्देश पर सफल और सुरक्षित सफर के लिए अलवर-बहरोड़ स्टेट हाइवे के चल रहे नवीनीकरण कार्य में हो रहे बड़े भ्रष्टाचार की मौसम की पहली बरसात ने पोल खोल कर रख दी।
सरकार एव विभाग द्वारा लाखों, करोड़ों रू से अलवर-बहरोड़ स्टेट हाइवे के सडक नवीनीकरण के कार्य के आदेश हुए। ताकि आमजन को आवाजाही में परेशानी नहीं हो। लेकिन सम्बंधित ठेकेदार द्वारा निजी सर्वार्थ के लिए नवीनीकरण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर अनियमितता की जा रही है। सड़क निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर सम्बंधित लोग अपनी जेब तो भर रहे हैं। साथ ही सरकार और जनता से छल कर चांदी कूट रहे हैं।
गत सप्ताह मामले को लेकर ग्राम कारोडा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता भागीरथ यादव ने जिला कलेक्टर अलवर को लिखित शिकायत पत्र भेजकर उक्त नवीनीकरण कार्य की जांच कार्यवाही कर दोषियों पर कार्यवाही करने के लिए एक लिखित शिकायत पत्र भी भेजा। जिसके बाद भी अधिकारी नींद में है। आपको बता दें कि सड़क निर्माण कार्य पूर्ण भी नहीं हुआ। कि आगे आगे सड़क बन रही है। और पीछे पीछे नवीनीकरण कार्य के बाद गड्डे हो रहे हैं।
गौरतलब है कि इस मार्ग पर तीन टोल है। जिसके बाद भी क्षतिग्रस्त सड़क से आमजन परेशान हैं। वहीं क्षेत्र के दैनिक कार्य पर जाने वाले लोगों ने घटिया निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी, सम्बंधित ठेकेदार पर कठोर कार्यवाही और गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की मांग की है।