रैणी में स्वामित्व योजना की तैयारी हेतु पटवारी व ग्राम विकास अधिकारियो की संयुक्त बैठक
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति रैणी के सभागार में स्वामित्व योजना की तैयारी हेतु पटवारी व ग्राम विकास अधिकारियो की सन्युक्त बैठक पंचायत समिति के मीटिंग हॉल में आयोजित की गई।
स्वामित्व योजना की शुरुआत अलवर जिले मे राजगढ व रैणी पंचायत समितियो से ही होगी फिर इसके बाद तमाम अलवर जिले मे सुचारू रूप से चालू होगी।
स्वामित्व योजना में रेवेन्यू , पंचायतीराज और सर्वे ऑफ इंडिया की टीम द्वारा आकलन किया जाएगा। इस योजना में जो आबादी भूमि की बाउंडरी का निर्धारण पटवारी व ग्राम विकास अधिकारियो द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
फिर इसके बाद बाउंडरी पर चूने के पाउडर से लाइनिंग की जाएगी और उसके बाद ड्रोन कैमरे द्वारा सर्वे किया जाएगा तथा सर्वे के बाद बचे हुए परिवारों को पट्टे तथा प्रोपर्टी कार्ड का वितरण किया जाएगा।
इस योजना से आबादी भूमि का भी ऑनलाइन रिकॉर्ड संधारण करने में आसानी होगी तथा जो खाली भूमि आबादी मे दिखाई देगी उसका प्रोपर्टी कार्ड सम्बन्धित मालिक को दिया जावेगा। इस मिटिंग के दौरान रैणी-उपखंड अधिकारी नवज्योति कंवरिया व रैणी बीडीओ कालूराम मीना व रैणी तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर तथा रैणी क्षेत्र के सभी पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी बीडीओ कालूराम मीना के द्वारा दी गई है।