नगर olx पर विज्ञापन देकर ऑनलाइन ठगी करने बाले तीन लोगों को पकड़ा
नगर भरतपुर
नगर थाना अधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया की भरतपुर पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशों की पालना करते हुए ऑनलाइन ठगों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिसमे मुखबीर की सूचना पर हमारी नगर थाने की टीम ने नगर क्षेत्र के पास गाँव भूतका मे पहुचकर ऑनलाइन ठगी करने बालो लोगो के ऊपर कार्यबाही की जहा तीन ठगों को हमने 7 एण्ड्रोयड मोबाइल 11 एटीएम 4 बैंक पास के साथ धरदबोचा और जो इनके द्वारा ठगी करने बाले लोगो के पैसे कमीशन लेकर निकालते और ट्रांजेक्सन करते थे और जब इनको लाने लगे तो कुछ लोगो ने हमारी टीम पर पथराव कर हमारी गाड़ी के सीसे तोड़ दिए आरोपियों नगर थाने में लाकर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है और जो भी इस गैंग में शामील है उन सबको पकडकर नियमनानुसार कार्यबाही की जाएगी जिससे मेवात चल रहे ऑनलाइन ठगी करने बाले एक बड़े गिरोह का पर्दा फास किया जायगा और ऐसे लोगो के ऊपर लगातार आगामी हमारी कार्यबाही जारी रहेगी
नगर से लोकेश खंडेलवाल