जनूथर-नगर रोड़ पर बाइक सवार युवकों ने व्यापारी की स्कूटी रुकवा कर छीने 40 हजार रुपये और मोबाइल
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड में जनूथर - नगर रोड पर रविवार की दोपहर तगादा करके स्कूटी पर नगर की ओर जा रहे दो व्यापारी भाइयो से एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक जबरन स्कूटी रुकवा कर 40 हजार रुपये और एक मोबाइल छीन कर ले गए ।पुलिस ने नाकाबंदी कर सी सी टीवी फुटेज निकलवा कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
सदर थाना प्रभारी गणपत राम ने बताया है कि रविवार की दोपहर करीब 12 बजे ड़ीग कस्बा निवासी जूते चप्पलों के थोक व्यापारी राजीव गोयल अपने भाई नीरज गोयल के साथ कस्बा जनूथर से व्यापारियों से उधारी का पैसा लेकर स्कूटी से नगर जा रहे था। तभी जनूथर से चार-पांच किलोमीटर आगे रास्ते में पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवको ने तेजी से अपनी बाइक स्कूटी के आगे लगाकर उनकी स्कूटी रुकवाई और उन दोनों भाइयों की जेबो से 40 हजार रुपये और राजीव का मोबाइल छीन कर ले गए। उक्त घटना के बाद दोनों व्यापारी भाइयों ने इस बारदात की सूचना जनूथर पुलिस चौकी पर दी। जिस पर सदर थाना प्रभारी गणपत राम ने समूचे इलाके की नाकाबंदी करा कर पुलिस टीमों के साथ लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने इसके लिए सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले गए हैं। जिसमें एक बाइक पर तीन संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। सीईओ आशीष प्रजापत ने बताया है कि सोमवार को जनूथर में पीएनबी बैंक खुलने पर उसके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकलवाकर वाइक पर संदिग्ध युवकों के बारे में जानकारी जुटा कर उनकी पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास किये जावेंगे।