चिकित्सकों ने 2 घंटे ओपीडी का बहिष्कार कर महिला चिकित्सक अलका शर्मा द्वारा आत्महत्या किए जाने पर जताया रोष
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) लालसोट कस्बे में एक महिला चिकित्सक के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज होने के बाद उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने पर रेफरल चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों ने बुधवार को दोद घण्टे ओपीडी का बहिष्कार कर रोष जताया। जिससे इमरजेंसी को छोड़कर शेष चिकित्सा सेवाएं ठप्प रही।जिसके चलते दूरदराज गांवों से कई रोगियों को विना इलाज कराए ही चिकित्सालय से बैरंग लौटना पड़ा।
रेफरल चिकित्सालय के चिकित्सकों का कहना है लालसोट में प्रसव के दौरान महिला की मृत्यु हो जाने के बाद पुलिस ने डॉ अलका शर्मा के खिलाफ बिना जांच किये ही हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। जो अमानवीय है । जिससे महिला चिकित्सक अलका शर्मा डिप्रेशन में आ गई और उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या करली। चिकित्सालय प्रभारी डॉ नंदलाल मीणा का कहना है कि प्रत्येक चिकित्सक पूरी जिम्मेदारी से रोगी का इलाज और ऑपरेशन कर उसका जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास करता है। इस दौरान हालात इतने गंभीर हो जाते हैं की डॉ रोगी को बचा नहीं पाता। लालसोट में उक्त महिला छोटे बच्चों को जन्म दे रही थी इस दौरान महिला की हालत गंभीर हो जाने के कारण उसे बचाया नही जा सका। इसके बाद पुलिस ने बिना जांच कराये ही महिला चिकित्सक अलका शर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया ।जिससे दबाब में आकर तो महिला चिकित्सक ने आत्महत्या कर ली।