पुलिस द्वारा महिला डॉक्टर को प्रताड़ित कर हत्या का मामला दर्ज करने पर महिला चिकित्सक द्वरा खुदकुशी करने के मामले में आज रामगढ़ सीएचसी पर चिकित्साकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर जताया विरोध
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के जिला दोसा में निजी अस्पताल की एक डॉक्टर द्वारा पुलिस की मनमर्जी और प्रताड़ित करने से तंग आकर खुदकुशी कर ली ।इसके विरोध में आज राजस्थान के समस्त चिकित्सक 2 घंटे के कार्य बहिष्कार किया । केवल इमरजेंसी को छोड़कर l 2 घंटे के कार्य बहिष्कार में रामगढ़ सीएचसी पर मरीजों की भीड़ लग गई l कार्य बहिष्कार के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी डॉक्टर व चिकित्सा कर्मी कार्य बहिष्कार पर रहे l डॉक्टर इरशाद खान चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दोसा में इलाज के दौरान प्रसूता की ब्लिलंडिंग जाने के कारण मौत हो गई l पुलिस द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते लापरवाही व हत्या का आरोप महिला डॉक्टर अर्चना शर्मा पर लगाया गया l परिजनों ने थाने पर महिला डॉक्टर के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर दिया तो पुलिस द्वारा महिला डॉक्टर को प्रताड़ित करने लगी तो जिसके कारण महिला डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली l इस घटना के मामले के संदर्भ में सभी चिकित्सा कर्मियों में भारी आक्रोश है इसलिए पूरे राजस्थान में सभी सीएचसी व पीएचसी पर चिकित्सकों द्वारा 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर मृतक डॉक्टर महिला को न्याय दिलाने की मांग रखी l