दौसा के लालसोट में डॉक्टर की आत्महत्या के प्रकरण मामले में उदयपुरवाटी के डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव ) उदयपुरवाटी कस्बे में बुधवार को सरकारी व निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने दौसा जिले के लालसोट में एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉ अर्चना शर्मा की आत्महत्या करने के मामले को लेकर उदयपुरवाटी ब्लाक के चिकित्सकों ने बुधवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा l ज्ञापन में दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई l ज्ञापन में आगे लिखा गया कि कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए डॉक्टर पर दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज किया गया जिसके चलते प्रशासन की तानाशाही से तंग आकर डॉ अर्चना शर्मा ने आत्महत्या कर ली इसके बाद उदयपुरवाटी ब्लॉक के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई करने की मांग की l निजी हॉस्पिटल वालों ने 24 घंटे का कार्य बहिष्कार किया l ज्ञापन देने वालों में उदयपुरवाटी बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश , डॉक्टर अरुण शर्मा ,डॉक्टर ज्योति, डॉ मीनाक्षी शर्मा ,डॉ मनोज सैनी, डॉक्टर दीपचंद सैनी , डॉ सुमन मीणा ,दीपेंद्र सैनी एवं अरविंद सैनी, मुरारीलाल रोहिल्ला आदि मौजूद रहे l