हीरवाना गौशाला में कलश यात्रा के साथ श्री शिव महापुराण कथा व महायज्ञ का शुभारंभ 21 को

Aug 18, 2023 - 19:15
 0
हीरवाना गौशाला में कलश यात्रा के साथ श्री शिव महापुराण  कथा व महायज्ञ का शुभारंभ 21 को

उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
 श्री कृष्ण गौशाला  हीरवाना-चंवरा प्रांगण में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में सोमवार से 11 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ 21को कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। विश्वनाथ गोरसिया ने बताया कि स्व द्वारका प्रसाद एवं स्व सरस्वती देवी गोरसिया की पुण्य स्मृति में बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज एवं गुरुदेव सोमनाथ उपाध्याय के सानिध्य में श्री शिव महापुराण कथा महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ 21 को शुरू होगी।। कलश यात्रा सोमवार नाग पंचमी को महिलाओं द्वारा सुबह 9:15 बजे ठाकुर जी के मंदिर ऋषियों की ढाणी से श्री राधा कृष्ण मंदिर श्री कृष्ण गौशाला प्रांगण हीरवाना तक निकाली जाएगी।  सुबह 11:15 बजे देव आह्वान, स्थापना एवं रुद्राभिषेक किया जाएगा। दोपहर 2:15 बजे से शिव महापुराण महात्म्य वर्णन होगा। 22  से 30 अगस्त तक सुबह 7:15 बजे से 12:15 बजे तक पूजा अर्चना एवं रुद्राभिषेक के साथ पाठ पारायण का कार्यक्रम रहेगा। वहीं दोपहर 2:15 बजे से शाम 6:15 बजे तक शिव महापुराण कथा प्रवचन संगीत एवं भजनों के साथ प्रतिदिन सुनाई जाएगी। कथा वाचक व्यास पंडित मुक्तिनाथ शास्त्री रहेंगे। 31 अगस्त गुरुवार को जैन पूर्णिमा पर 8:15 बजे यज्ञ अनुष्ठान किया जाएगा। दोपहर बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरण किया जाएगा। गोरसिया ने बताया कि श्रद्धालुओं को कथा स्थल तक लाने एवं ले जाने के लिए दो बसों की व्यवस्था रहेगी। एक बस प्रतिदिन दोपहर 1 बजे गुड़ा से रवाना होकर पौंख, नेवरी, चंंवरा से श्रद्धालुओं को लेकर आएगी तथा शाम 6 बजे श्रद्धालुओं को वापस घर छोड़ कर आएगी। दूसरी बस गुढ़ा गोड़जी से 1 बजे रवाना होकर खेदड़ो की ढाणी, खरबासों की ढाणी, ऋषियों की ढाणी, रामपुरा होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी वहीं शाम 6 बजे उसी बस से श्रद्धालुओं को वापस घर तक छोड़ा जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................