ताजिकिस्तान मे फसे छात्रों के परिजनों ने उपखण्ड़ अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कोरोना बीमारी के चलते ताजिकिस्तान मैं लॉक डाउन के कारण हॉस्टल बंद कर दिए गए हैं ।भारत के एमबीबीएस कर रहे छात्रों के लिए हॉस्टल बंद हो जाने से खाने-पीने रहने की समस्या उत्पन्न हो रही है
कुम्हेर(भरतपुर)
कुम्हेर(भरतपुर) - उपखण्ड़ क्षेत्र के एमबीबीएस कर रहे विद्यार्थियों को ताजिकिस्तान से लाने के लिए परिजनों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उन्हें भारत लाने की मांग की है। एमबीबीएस कर रहे विद्यार्थियों के परिजनों ने आईएएस उपखंड अधिकारी उत्सव कौशल दिए गए ज्ञापन में बताया कि कुम्हेर क्षेत्र के सिकरोरा निवासी मोहित फौजदार पुत्र नीरज फौजदार, सिकरोरी निवासी आशीष कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद, धनवाड़ा निवासी अभिषेक उपमान पुत्र राजेंद्र शर्मा, अस्तावन निवासी योगेश कुमार ताजिकिस्तान में एमबीबीएस कर रहे हैं। कोरोना बीमारी के चलते ताजिकिस्तान मैं लॉक डाउन के कारण हॉस्टल बंद कर दिए गए हैं ।भारत के एमबीबीएस कर रहे छात्रों के लिए हॉस्टल बंद हो जाने से खाने-पीने रहने की समस्या उत्पन्न हो रही है । भारत के एमबीबीएस कर रहे छात्रों के लिए ताजिकिस्तान में 1 माह से हॉस्टल में बंद है। जिनकी संख्या 1200 से अधिक बताई गई है, जिनमें 825 राजस्थान के छात्र-छात्राऐं हैं तथा कोविड-19 की वजह से अंतराष्ट्रीय फ्लाइट सेवा बंद होने के कारण ताजिकिस्तान में फंसे हुए हैं।
कुम्हेर से सुभाष वर्मा की रिपोर्ट