रेंज आईजी ने किया मुण्डावर थाने का निरीक्षण, जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई समस्याओं पर विशेष कदम उठाने का दिया आश्वाशन

Mar 31, 2022 - 00:45
Mar 31, 2022 - 00:46
 0
रेंज आईजी ने किया मुण्डावर थाने का निरीक्षण, जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई समस्याओं पर विशेष कदम उठाने का दिया आश्वाशन

मुण्डावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) भिवाडी जिले के मुण्डावर थाना का जयपुर रेंज आईजी उमेश चन्द्र दत्ता ने निरीक्षण किया।इस दौरान पुलिस जवानों ने सलामी देकर स्वागत किया।निरीक्षण में थाने की वास्तु स्थिति की बारीकी से जांच कर पुलिस अधिकारियों व जवानों को बेहतर दिशा निर्देश दिए।आईजी को पुलिस थाने में जो भी कमियां पाई,उसमें सुधार करने के सख्त निर्देश दिए।थाने में क्रिमनल रिकॉर्ड व अन्य रिकॉर्डस को भी चैक किया।आईजी ने प्रेष वार्ता में कहा कि भिवाडी एसपी,एडीशनल एसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों से प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।मुण्डावर थाना सर्किल में पुलिस चौकी का अभाव या अन्य किसी की भी आवश्यकता है।उसके लिए भिवाडी जिले के अधिकारियों से विचार विमर्श कर उचित कदम उठाए जाएंगे।अन्तर्राजिय सीमा हरियाणा जो लगती है।ऐसे में सीमा पर भी पुलिस की विशेष नजर रखी जायेगी।ताकि बाहरी राज्य के बदमाश या असामाजिक तत्व थाना सर्किल में किसी भी वारदात को अंजाम न दे सके।इस दौरान मुण्डावर पंचायत समिति प्रधान सुनीता महेश गुप्ता ने आईजी को गुलदस्ता भेंट किया।तथा मुण्डावर सरपंच संघ अध्यक्ष दलीप यादव ने भी आईजी से शिष्टाचार भेंट की।प्रधान ने आईजी से मुण्डावर थाने के अंतर्गत सोडावास में स्थित पुलिस चौकी में एक गाड़ी लगाने की मांग की।सोडावास सरपंच सीमा सरजीत ने कहा कि मुण्डावर कस्बे की तरह सोडावास कस्बा भी विस्तार रूप ले चुका है।क्षेत्रपल कि दृष्टि से मुण्डावर थाना अंतर्गत 75 गांव आते है।ऐसी वास्तुस्थिति देखते हुए पुलिस थाने की एक गाड़ी से शांति व्यवस्था कायम नहीं हो सकती।आईजी के सामने गरिमा सोनू भारद्वाज ने मुण्डावर कस्बे में चौकी खोलने का निवेदन किया।इस दौरान जन प्रतिनिधियों ने आईजी के सामने मुण्डावर थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा के पुलिसिंग अंदाज की सराहना की।क्योंकि थानाप्रभारी ने भिवाडी पुलिस अधीक्षक शान्तनु कुमार द्वारा चलाए जा रहे मिशन 100 अभियान के तहत 93 अपराधी चिन्हित किए।जिनमें से 87 पर कार्यवाही की जा चुकी है।अपराध में प्रमुख रूप से टायर लूट गैंग,बाइक चोर गैंग,लुटेरी गैंग का खुलासा,अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही,अवैध खनन माफिया पर किसी हद तक लगाम लगाने का कार्य किया।इसके अलावा अन्य मामलों का खुलासा किया गया।भिवाडी एसपी शान्तनु ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे है।व समय समय पर पुलिस टीम की कार्यप्रणाली सही रही है।इस मौके पर जनप्रतिनिधि एवम पुलिस अधिकारी रहे मौजूद।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है