बस स्टैंड बना तरणताल, यात्रियों को रही असुविधा
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) नगरपालिका के पीछे निर्मित कस्बे का बस स्टैंड तरणताल बना हुआ है। स्टैंड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते यहां थोड़ी सी बरसात में पानी भर जाता है और लोगों का आना जाना मुश्किल हो जाता है। बस स्टैंड पर नालियों के अभाव में पानी भरा रहता है, जो धूप निकलने पर ही सूखता है। पानी निकासी का कोई इंतजाम नहीं है।बस स्टैंड पर एक साइड में टैक्सी वालों ने डेरा जमाया हुआ है। बसों के ड्राइवर, कन्डेक्टर भी गंदगी व पानी भराव से दुखी है। अनेक बस ड्राइवर सवारियों को अंबेडकर चौक उतारते व बैठाते हैं। लोगों ने बताया कि बस स्टैंड पर लाइट की माकूल व्यवस्था नहीं होने से समाजकंटक व शराबियो का जमावड़ा रहता है जिससे लोगों विशेषकर महिला यात्रियों को दिक्कत होती है।