पुलिस ने त्रैमासिक रखरखाव व साफ सफाई कार्यक्रम के तहत हथियारों की साफ सफाई व मरम्मत कर किया दुरूस्त

Jul 17, 2020 - 01:34
 0
पुलिस ने त्रैमासिक रखरखाव व साफ सफाई कार्यक्रम के तहत हथियारों की साफ सफाई व मरम्मत कर किया दुरूस्त

बयाना भरतपुर

बयाना 16 जुलाई। यहां पुलिस कोतवाली के सरकारी कोथखाने में रखे जाने वाले पुलिस के सरकारी हथियारों की भरतपुर से आए आर्मोरर सुरेश देशवाल व उनकी टीम ने दिनभर की मशक्कत के दौरान सभी हथियारों की जांच व देखभाल कर उनकी साफ सफाई की। जिन हथियारों में किसी प्रकार की गडबडी मिली उन्हें दुरूस्त किया गया।

कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा के अनुसार पुलिस के त्रैमासिक रखरखाव व साफ सफाई कार्यक्रम के तहत कोतवाली के सभी हथियारों की साफ सफाई व देखभाल कर उन्हें दुरूस्त किया गया है। इन हथियारों में आधुनिक स्टैनगन, कारबाईन, एसएलआर, पिस्टल व पम्प एक्शन आदि हथियार थे। इस दौरान आर्मोरर की टीम ने स्थानीय पुलिस कर्मीयों को भी हथियारों के रखरखाव साफ सफाई करने आदि की जानकारी दी।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow