बयाना से जयपुर व अलवर के लिए चार और रोडवेज चलाई

Jul 17, 2020 - 01:39
 0
बयाना से जयपुर व अलवर के लिए चार और रोडवेज चलाई

बयाना भरतपुर

बयाना 16 जुलाई। बयाना से जयपुर व बयाना से अलवर के लिए रोडवेज निगम की ओर से चार और यात्री बसों का संचालन शुरू किया गया है। इसके अलावा बयाना से भरतपुर के बीच भी एक और बस चलाई गई है।  रोडवेज बसों का संचालन धीरे धीरे फिर से शुरू करने से अब यात्रीयों सहित अन्य लोगों व व्यवसाईयों को अन्यत्र जाने आने के लिए सुविधा मिलने लगी है। ज्ञात रहे यहां कोरोना संकट व लोकडाउन के चलते रोडवेज बसो सहित निजी बसों का भी संचालन बिलकुल बंद कर दिया गया था। जिसे करीब एक पखवाडे पूर्व धीरे धीरे कर फिर से शुरू किया गया है इसके अलावा लोक परिवहन की बसें भी चलने लगी है।

 रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी गंगाराम पाराशर ने बताया कि बयाना से जयपुर के बीच पूर्व में 6 बसों का संचालन व बयाना से भरतपुर के बीच तीन बसों का संचालन शुरू किया गया था। अब बसों की संख्या बढाते हुए बयाना से जयपुर व अलवर एवं भरतपुर के बीच पांच और बसें शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि रोडवेज की दो बसें धौलपुर से जयपुर  वाया बयाना शुरू की गई है। यह बस धौलपुर से रोजाना प्रातः 4 बजे चलकर बाडी बसेडी होते हुए 7 बजे बयाना पहुंचकर 7.15 बजे जयपुर को रवाना होकर 11 बजे जयपुर पहुंचती है। जो दोपहर 12.15 बजे जयपुर सिंधीकैम्प से चलकर 3.30 बजे बयाना और बयाना से धौलपुर को जाती है। इसी प्रकार दूसरी बस दोपहर 3.30 बजे धौलपुर से चलकर सांय 6.45 बजे बयाना और बयाना से 7 बजे जयपुर को रवाना होकर 10.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। जहां से वह अगले दिन सुबह 6 बजे रवाना होकर बयाना सुबह 10 बजे पहुंचेगी बयाना से धौलपुर के लिए रवाना होकर वहां दोपहर 12.45 बजे पहुंचेगी। इसी  प्रकार बयाना भरतपुर के बीच एक और बस सेवा शुरू की गई है। जिस मिलाकर बयाना भरतपुर के बीच अब 4 बसें चलने लगी है। बयाना अलवर के लिए भी रोडवेज की दो बसें फिर से शुरू की गई है। जिनमें पहली बस प्रातः 7.45 बजे व दूसरी बस दोपहर 1.30 बजे बयाना से अलवर जाती है। एक अन्य जानकारी के अनुसार लोकडाउन के बाद यहां रोडवेज की आय में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पहले प्रतिदिन 40 से 50 हजार रूप्ए की राजस्व आय होती थी। अब अधिकतम 10 हजार रूप्ए के राजस्व तक प्रतिदिन सिमटकर रह गई है।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow