घर-घर में प्रथम दिन हुई मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना
भरतपुर, राजस्थान
डीग (17अक्टूबर) -शारदीय नवरात्रा का शनिवार से आगाज होने पर घरों एवं देवी मां के मंदिरों में झालर घन्टों की गूंज सुनाई दी।जहां प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर भक्ति के रस में डूबें मां के भक्त। हालांकि कोरोना संक्रमण का डर अभी भी बना हुआ है।फिर भी मां के भक्तों में माता रानी के प्रति श्रृद्धा ,भक्ति खूब देखी गई। महिलाओं ने बड़े श्रुद्धा भाव से घर की सुख समृद्धि के लिए मां के दरवार में ढ़ोग लगाकर पूजा अर्चना कि।इस मौके पर देवी मां के मंदिरों में खूब चहल पहल रही थी। पूजा के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी दिखाई दी।बारी -बारी से भक्तों ने पूजा अर्चना कि।कामां गेट स्थित मां धोलागढ़,कुम्हार पाड़ा स्थित नगरकोट एवं नई सड़क स्थित केला देवी मंदिर पर सेनेटाइज कर भक्तों को प्रवेश दिया गया।इस दौरान बच्चों द्वारा उत्साह एवं उमंग के साथ जय माता दी के जयकारें लगाये गये।देवी मंदिरों के महंतों द्वारा शैलपुत्री की आराधना से होने वाले लाभों के बारें में अवगत कराया।
- पदम जैन की रिपोर्ट