अवैध खनन को लेकर साधु संतों का धरना शुरू वही अवैध खननकर्ताओं ने ट्रैक्टर चालक पिता पुत्र से की मारपीट
कामां भरतपुर
कामां ब्रज मेवात क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने में जहां प्रशासन नाकामयाब साबित हो रहा है वहीं पर्यावरण प्रेमी बाबा हरि बोल दास के नेतृत्व में बैसडा के पहाड़ों में साधु-संतों सहित ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है गौरतलब है कि कामा ब्रज क्षेत्र भगवान कृष्ण की क्रीडा स्थली है जहां खनन कार्य पर राज्य सरकार द्वारा पूर्णरूपेण अंकुश लगाकर वन क्षेत्र घोषित किया हुआ है लेकिन इसके बाद भी कामा क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य जारी है जिसे लेकर राज्य सरकार को कई बार ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं
अवैध खनन कर्ताओं के क्षेत्र में हौसले इस कदर बुलंद है कि रविवार शाम को ट्रैक्टर चालक पिता-पुत्र के साथ नंदेरा आशुका नहर पुल के पास मारपीट कर ट्रैक्टर चलाने का प्रयास किया गया पीड़ित हुसैन खान ने बताया कि कामा क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर वन विभाग की ओर से जेसीबी के द्वारा रास्तों को खुदवा दिया गया था जिससे कि अवैध खनन पर अंकुश लग सके इस बात को लेकर अवैध खनन कर्ताओं के द्वारा पिता पुत्र पर आरोप लगाते हुए कि इनके द्वारा सूचना पर ही वन विभाग ने रास्तों को कटवाया है ओर इनके साथ मारपीट कर जान लेने का प्रयास किया गया दोनों पिता-पुत्र को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया
गौरतलब है कि कामा क्षेत्र श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली के रूप में जाना जाता है जहां विगत कई वर्षों से साधु संत इन पहाड़ों के संरक्षण की मांग करता आ रहा है और अवैध खनन को पूर्णरूपेण बंद करने के लिए संघर्षरत है जिसके लिए धरना प्रदर्शन तक किए गए हैं लेकिन चोरी छुपे अवैध खनन लगातार जारी हैं जिन्हें प्रशासन रोकने में असमर्थ साबित हो रहा है अब इसी क्रम में पर्यावरण प्रेमी बाबा हरि बोल दास के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चालू किया गया है कामा क्षेत्र में शिकायतों के बाद उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा के निर्देश पर वन विभाग की टीम द्वारा अवैध खनन के क्षेत्र के रास्तों को जेसीबी के द्वारा खुदवा कर अवैध खनन पर रोक लगाने का प्रयास भी किया जाता रहा है लेकिन कहीं ना कहीं अवैध खनन करने वाले लोगों का प्रशासन के लोगों से मिलीभगत का लोगों के द्वारा आरोप लगातार लगाए जा रहे हैं जिससे कि अवैध खनन नहीं रुक पा रहा है