स्टेट हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर निर्धारित से अधिक टोल टैक्स वसूलने पर संचालक को भेजा नोटिस
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भरतपुर-गंगापुर वाया बयाना और बाड़ी-खेड़ली स्टेट हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर निर्धारित से अधिक टोल टैक्स वसूलने पर सड़क निर्माण कंपनी आरएसआरडीसी भरतपुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने टोल टैक्स संचालक कंपनी को नोटिस जारी किया है। नोटिस पर 3 दिन में स्पष्टीकरण नहीं देने पर पेनल्टी अधिरोपित करने की चेतावनी दी है। आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नरेंद्र सिंह जाटव ने बताया कि बयाना भरतपुर स्टेट हाईवे स्थित वीरमपुरा टोल प्लाजा, बयाना-हिंडौन स्टेट हाइवे स्थित सूरौठ टोल प्लाजा और बयाना-छौंकरबाड़ा मार्ग स्थित अतरामपुरा टोल प्लाजा पर पिछले कुछ दिनों से संचालक कंपनी में मैसर्स गैलेक्सी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वाहन चालकों से ओवरलोड के नाम पर अधिक टोल टैक्स वसूली करने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। ट्रक चालकों से ओवरलोड के नाम पर 235 के स्थान पर 350 रुपए तक की वसूली की जा रही है। जबकि अनुबंध की शर्तों के अनुसार जिन टोल प्लाजा पर धर्मकांटा स्थापित नहीं है। उन पर ओवरलोड की कोई श्रेणी ही नहीं है। अधिक टोल वसूलने को लेकर सूरौठ और अतरामपुरा टोल प्लाजा पर वाहन चालक जाम लगाकर प्रदर्शन तक कर चुके हैं। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि 3 दिन में नोटिस का जवाब नहीं देने पर तो संचालक कंपनी पर पेनल्टी लगाई जाएगी।