यातायात नियमों की पालना के लिए फूल देकर की समझाईश

Jan 14, 2023 - 02:55
 0
यातायात नियमों की पालना के लिए फूल देकर की समझाईश

भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय)  राज्य सरकार एवं परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उददेश्य से इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह  के दूसरे दिन यातायात नियमों की पालना के लिये वाहन चालकों से फूल देकर समझाईश की गयी।  
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार एवं जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल तथा सहायक उपनिरीक्षक यातायात मुकेश पाराशर द्वारा किया गया। शहर के व्यस्तम चैराहे कुम्हेर गेट सर्किल पर चैपहिया एवं दुपाहिया वाहन चालकों को हैलमेट एवं सीटबैल्ट अनिवार्य रूप से लगाने हेतु गुलाब का फूल देकर समझाईश की जाने के साथ-साथ चालकों द्वारा तुरन्त प्रभाव से हैलमेट एवं सीटबैल्ट लगाने की सार्वजनिक रूप से प्रतिज्ञा करायी गयी । 
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लघंनकर्ताओं को फूल देकर समझाईश करने का मुख्य उददेश्य यह है कि सरकार को आपकी परवाह है और आपकी जान आपके परिवार के लिये अनमोल है अतः आप अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा हेतु वाहन चलाते समय हैलमेट एवं सीटबैल्ट लगाने के साथ-साथ यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें। जिस हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर सडक सुरक्षा से सम्बन्धित बैनर लगाये गये तथा पम्पलेट का वितरण किया गया। इसके साथ ही कार्यालय में आने वाले लाईसेन्स आवेदकों एवं आमजन हेतु कार्यालय में सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का भी प्रदर्शन किया जा रहा है जो 17 जनवरी 2023 तक निरन्तर आमजन के लिये खुली रहेगी।
जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल द्वारा समझाईश के साथ-साथ भरतपुर जिले में कार्यरत समस्त उड़नदस्तों को गैरमोटर चलित वाहन जैसे ऊंटगाड़ी, बैलगाड़ी एवं ट्रॉली आदि पर रिफलेक्टिव टेप लगवाये जाने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा पशुओं में काऊबैल्ट लगाने हेतु पाबन्द किया है। जिला परिवहन अधिकारी के अनुसार कुल 37 वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगवायी गयी साथ ही सड़क सुरक्षा की सम्पूर्ण जानकारी सम्बन्धी फोल्डर का वितरण किया गया। 
कार्यक्रम में परिवहन विभाग की निरीक्षक नीतू शर्मा, मनीष शर्मा, सुशील कुमार, भूपेन्द्र सिंह, भरतपुर रोशनी ग्रुप की  सपना डीगिया, भुवनेश्वरी दीक्षित, रीना गुप्ता, मीनाक्षी गर्ग, अंजना सोनी, रजनी अग्रवाल, दीपिका बंसल एवं यातायात विभाग के पवन सिंह, बदन सिंह, अजय सिंह द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया। 
सप्ताह के दौरान 13 जनवरी को हीरादास चैराहे से प्रातः 11 बजे बाईक रैली निकालकर सड़क सुरक्षा का संदेश आमजन तक पहुॅचाया जायेगा एवं राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन भी किया जायेगा साथ ही उडनदस्तों द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही के साथ-साथ रिफलेक्टर टेप लगाने का कार्य किया जायेगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है