सिंघाडा में हथियारबंद बदमाशों ने मजदूरों से लूटे मोबाइल व नगदी: पंर्ची देकर दो लाख की मांगी रंगदारी
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) बयाना उपखंड के थाना रूदावल के अंतर्गत गांव सिंघाडा में बीती रात्रि को अज्ञात हथियार बंद बदमाशों ने गांव में निर्माणाधीन आकाशीय पेयजल आपूर्ती निर्माण की साइट पर धावा बोलकर वहां सो रहे मजदूरों से मारपीट कर धमकाते हुए उनके आठ मोबाइल व 10-12 हजार रूप्ए की नगदी सहित वहां खडी एक बाईक को भी लूट ले गए। बदमाश जाते जाते इन मजदूरों को एक पर्ची थमा गए है जिस पर देवनारायण भगवान गुर्जर व एक मोबाइल नम्बर लिखा है पर्ची पर लिखे मेाबाइल नम्बर पर वीडियो कॉल से ठेकेदार की बात कराने और 2 लाख रूपए की रंगदारी पहुंचाने की बात कहते हुए रंगदारी नही पहुंचाने तक काम बंद रखने की चेतावनी दी गई है।
आपकों बता दें रूदावल थाना के गांव सिंघाडा में जल जीवन मिशन योजना के तहत करीब सवा 2 करोड रूप्ए की लागत से आकाशीय टंकी बनाने व घर घर जल पहुंचाने के लिए भूमिगत पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है जिसका ठेका जोधपुर की एक कंस्ट्रक्शन कम्पनी को दिया हुआ है। बदमाशों की सूचना पर आज सुबह पुलिस उपाधीक्षक अजयशर्मा व थाना प्रभारी प्रेमसिंह भास्कर भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।और वारदात का जायजा लेकर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गए है। इन बदमाशों ने अपने आप को केशव मुखिया गैंग के सदस्य बताए है।