बिना ग्राम पंचायत की सहमति से अवैध पाला पूला नीलामी को निरस्त कर जांच कराए जाने की मांग: जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) भुसावर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बाछरैन के सरपंच उपसरपंच ,वार्ड पंचो ने भुसावर उपखंडा धिकारी को जिला कलेक्टर के नाम दिए गए ज्ञापन में गत दिनों बिना ग्राम पंचायत की बिना सहमति के तहसीलदार द्वारा तहसील स्तर पर की गई पाला पूला नीलामी को निरस्त किए जाने की मांग की। ग्राम पंचायत वाछरैन के सरपंच अशोक कुमार कोली ने उपखंडाधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम दिए गए ज्ञापन में प्रशासन को अवगत कराया कि तीन नवंबर को ग्राम पंचायत वाछरैन के चारागाह की भूमि पर उत्पन्न पाला- पूला की नीलामी तहसीदार स्तर से गिरदावर पटवारी द्वारा बिना ग्राम पंचायत की सहमति लिए अवैध रूप से की गई है ।जिसको निरस्त कर अवैध रूप से हुई नीलामी की जांच कराई की जानें मांग की है। उन्होंने जिला कलेक्टर के नाम भेजे गए ज्ञापन में प्रशासन को अवगत कराया की पाला पूलो की कीमत लगभग 2 लाख रूपये के लगभग है जिसको मात्र 3450 रूपये मे ही नीलम कर दिया और राजस्व की आय को काफी नुकसान हुआ है ज्ञापन देते समय ग्राम पंचायत के वार्ड पंच उपसरपंच मौजूद रहे।