सूअरों के आतंक से कृषक परेशान, एसडीएम को दिया ज्ञापन
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ सन्नी माथुर) सूअरों के आतंक के चलते फसल में हो रहे नुकसान के संदर्भ में पहाड़ी व आस-पास के गांव के किसानों ने मिलकर एसडीएम को दिया ज्ञापन उचित कार्यवाही करने की की मांग। बुधवार को पहाड़ी, नगला फिरोजपुर, जसौंती, आलमपुर, गाजूका के किसानो ने मिलकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमे बताया गया की पहाड़ी कस्बे के हरिजन समाज के द्वारा बड़ी संख्या में सुअर पाले जाते हैं जिन्हे वह चरने के लिए खुला छोड देते है जिसके चलते सूअरो ने खैतो को अपना घर बना लिया है और किसानो की खडी फसल को सूअर लगातार नुकसान पहुंचा रहे किसानो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है फसल की इस तरहा बर्बादी को देखकर किसान चिंतित व आक्रोशित है जिसके चलते इस समस्या के समाधान और उचित कार्यवाही की मांग किसानो ने रखी है इस मौके पर एडवोकेट सतीश बुंदेला, करतार सिंह सैनी, तैयव, राधेश्याम, साहबुद्दीन, मिथलेश, करण आदी मौजूद रहे।