थाना वैर परिसर में पुलिस ने की परिवादियों की जनसुनवाई: समस्याओ का किया निस्तारण
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले के थानों और पुलिस चौकियों पर अब परिवाद लेकर आने वाले परिवादियों को थाने के अफसरों की ओर से निर्धारित समय अवधि में जन सुनवाई होना शुरू हो गया है। गत दिनों भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने जिले के समस्त थानों और पुलिस चौकियों पर जन सुनवाई करने के आदेश जारी किए ।आदेशो की मूल पालना में अब थानों पर दैनिक जन सुनवाई निर्धारित समय अवधि पर की जाने लगी है ।
एसपी के आदेश पर आदेशो की पालना में कस्वा वैर स्थित थाने पर अपनी परिवाद ले कर आने वाले परिवादियों की सुनवाई की गई।
वैर थानाधिकारी सुमेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की राज्य सरकार के पुलिस महकमे के उच्च अधिकारियों और जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के आदेश पर स्थानीय थाने पर आने वाले पीड़ित व्यक्ति की सुनबाई करने के निर्देश जारी किए, एसपी श्याम सिंह के आदेश पर वैर थाने पर थाने में लंबित पड़े पुराने मामले के अलावा थाने पर अपनी पुलिस से संबंधित फरियाद ले कर आए व्यक्तियों की सुन बाई की जा कर परिवादियों की समस्याओं का निस्तारण किया। वही थानाधिकारी सुमेर सिंह ने अपने थाने पर सेवारत पुलिस स्टाफ को हिदायत देते हुए कहा की थाने पर आने वाले परिवादी से शिष्टाचार शालीनता का परिचय देते हुए सम्मान पूर्वक थाने पर पीड़ित व्यक्ति या महिला की बात को गौर से सुना जाया और उसका निस्तारण किया जाना चाहिए ताकि आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे आयोजित होने वाली पुलिस और जन संवाद में सामाजिक संगठित अपराधो और अपराधियो पर भी लगाम लगेगा जन सुनवाई के समय थानाधिकारी पुलिस स्टाफ मौजूद रहा