पूर्व सैनिकों ने एकता कपूर के खिलाफ कार्रवाही की मांग की
बयाना भरतपुर
बयाना 05 जून। यहां के पूर्व सैनिक संघ सहित अन्य संगठनों ने राष्ट्रपति को अलग अलग पत्र लिखकर बालाजी प्रोड्यूसर की मालिक एकता कपूर पर आपत्तीजनक बेब सीरिज फिल्म बनाए जाने और सेना की छवि खराब करने के आरोप लगाते हुए इस बेब सीरीज पर तत्काल रोक लगाने और निर्माता के विरूद्ध कडी कार्रवाही किए जाने की मांग की है। पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष बलराम कांमर व पूवै सैनिक केशव कमांडों सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति को अलग अलग पत्र लिखकर बताया है कि भारतीय सेना ने हमेशा देश और देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए है और देश के नागरिक भी सेना का विशेया सम्मान करते है किन्तु हाल ही में बालाजी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी एक आपत्ती जनक बेवसीरीज फिल्म में एक सैन्य अधिकारी और उनके परिवार की छवि खराब करने का प्रयास करते हुए सैन्य अधिकारी की वर्दी को फाडते बताया गया है। जो सेना का अपमान है। पूर्व सैनिक संघ की ओर से लिखे गए पत्र पर संघ के सदस्य भरतराम, पूर्व अध्यक्ष सुबुद्धिसिंह, राधेश्याम वीरेन्द्रसिंह, परषोत्तम कसाना, आदि के भी हस्ताक्षर है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट