शराब व्यवसायी के निवास पर हुई लूट का पर्दाफाश,9 मुलजिम गिरफ्तार
बदमाशो ने जनवरी में भी की थी 04 लाख 76 हजार रूपये की लूट और मार्च में भी किया था असफल प्रयास इस लूट में शामिल सभी 9 मुलजिम हुये गिरफ्तार, पुलिस ने महज चार दिन में ही तीनों घटनाओं का हुआ खुलासा, घटना वक्त पकड लिये थे चार आरोपी अन्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश में जगह-जगह दबिश डालकर पकडे गये 5 फरार आरोपी, घटना में प्रयोग करते थे नशीला स्प्रे, चाकू, हथौडा, छैनी, रस्सी, गले में ठूंसने के लिये कपडा, रिन्च व प्लास आदि
चिकसाना ,भरतपुर
क्यूएसटी कन्ट्रोल रूम भरतपुर को फोन के जरिए सूचना मिली कि श्यामवीर ठेकेदार कच्चा वाग के घर मे चोर घुस गये है। उक्त सूचना पर श्यामा ठेकेदार के मकान पर पुलिस जाप्ता पहुंचा तो मकान पर काफी भीड-भाड हो रही थी व चार लोगों को एक कमरे में विठा रखा था। श्यामावीर ठेकेदार ने वताया कि उक्त चार लोग मेरे घर में चोरी करने के उददेश्य से घुसे थे, जिन्हे मैनें व मेरे परिवारीजनो व गाँव के वहुत से लोगो ने आकर उक्त सभी चारो व्यक्तियो को पकडा। जिस पर शयाम सिंह पुत्र निवासी कच्चा बाग थाना चिकसाना द्वारा दी गई रिपोर्ट पर धारा 395 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया एवं प्रकरण में वक्त घटना मौके से पकडे गये तीन मुलजिमों को गिरफ्तार एवं एक बाल अपचारी को सरंक्षण में लिया गया था।
मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह आईपीएस के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक वृत ग्रामीण भरतपुर बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के निकट सुपरवीजन में एवं थानाधिकारी चिकसाना विनोद कुमार पु0नि0 के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर मुलजिमों की तलाश हेतु हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर दबिश दी जाकर प्रकरण में वारदात में मौके से फरार हुऐ 04मुलजिमान को दस्तयाब किया तथा वारदात के षडयंत्र में शामिल स्थानीय व्यक्ति अभिषेक जाटव निवासी नगला लोधा को भी दस्तयाब किया गया है ।
घटना वारदात का तरीकाः-
उक्त स्थानीय व्यक्ति अभिषेक जाटव निवासी नगला लोधा श्यामवीर के घर पर आज से कुछ साल पूर्व मजदूरी करता था । जिसको प्रार्थी के रहन सहन, आमदनी, परिवारजनों , अन्दर के कमरों इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी थी। उसके बाद आरोपी अभिषेक मजदूरी करने के लिये सोहना हरियाणा गया और वहॉ पर अभिषेक उक्त मुलजिमों के सम्पर्क में आया और प्रार्थी श्यामवीर के बारे में यह बताया कि इसके घर में अगर हम लूट करें तो हमें काफी पैसा मिल सकता है । वहॉ इन सभी मुलजिमों ने मिलकर योजना बनाई कि हम सब प्रार्थी श्यामवीर के घर में घुसकर लूट करते हैं । इस योजना के तहत उक्त मुलजिनो ने घर में घुसकर लूट करने का सामान जिसमें चाकू, हथौडा, छैनी, रस्सी, गले में ठूंसने के लिये कपडा, रिन्च व प्लास आदि एक बैग में पैक करके घर में घुसने की योजना बनाई। घर के सदस्यों को बेहोश करने के लिये मुलजिमानों ने नशीला स्प्रे भी सामान के साथ पैक किया।
इस योजना के तहत सभी मुलजिमानों ने 23 जनवरी 2022 में श्यामवीर के घर में घुसकर 04 लाख 76 हजार रूपये लूटा। जिस पर श्यामवीर द्वारा मुकदमा थाना चिकसाना में दर्ज कराया गया । उसके उपरान्त 03 मार्च 2022 को भी इन मुलजिनों द्वारा श्यामवीर के घर में घुसकर लूट करने का असफल प्रयास किया । जिस पर श्यामवीर द्वारा मुकदमा थाना चिकसाना पर दर्ज कराया गया।
थानाधिकारी विनोद कुमार पु0नि0 के नेतृत्व में टीम ने आज दिनांक 16.10.2022 को शेष सभी 05 मुलजिमानों को दस्तयाब कर घटना का पूरा पर्दाफाश किया । प्रकरण में मौके से पकडे गये 04 मुलजिम गिरफ्तार कर जेल भिजवाये जा चुके है। प्रकरण में प्रयुक्त सभी सामानों का, प्रयुक्त वाहनों का औजारों के सम्बन्ध में गहन अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरणः-
- विशाल पुत्र सुनील उम्र 24 साल निवासी माताबाला मौहल्ला पलवल जिला पलवल हाल मालिक लक्खी सरपंच लोटकी थाना थाना सोहना सदर जिला गुडगांव हरियाणा
- अभिषेक पुत्र सुजान सिंह उम्र 20 साल निवासी नगला लोधा थाना चिकसाना
- रिंकू उर्फ लुक्का पुत्र महेन्द्र सिंह उम्र 20 साल निवासी हरदुआगंज थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश हाल मकान राजी लम्बरदार सिरसका थाना सोहना सदर जिला गुडगांव हरियाणा
- मुकेश पुत्र खेमचन्द उम्र 22 साल निवासी धोलागढ थाना पलवल जिला पलवल हरियाणा हाल मकान डीलर जगती का मकान अभयपुर थाना सोहना सदर जिला गुडगांव हरियाणा
- सुन्दरपाल उर्फ बुद्धा पुत्र श्यामवीर सिंह उम्र 27 साल निवासी अभयपुर थाना सोहना सदर जिला गुडगांव हरियाणा