राम रूप सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
खैरथल अलवर( हीरा लाल भूरानी)
आज शाम श्री राज ऋषि अभय समाज के विशाल रंगमंच पर राम रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो कि 2 वर्गों में आयोजित किया गया वर्ग 1 साल से 6 साल तक के बालक बालिकाओं ने भाग लिया वहीं वर्ग में 6 साल से 12 साल तक के बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी कला की प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब तालियां लूटी। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुति देते हुए हर एक बच्चे ने अपनी क्षमता अनुसार दर्शकों को काफी प्रभावित किया इससे पूर्व आए हुए अति विशिष्ट अतिथियों का संस्था के पदाधिकारियों कलाकारों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया
संस्था अध्यक्ष पंडित धर्मवीर जी शर्मा ने संस्था पर प्रकाश डालते हुए बच्चों में संस्कार हो इससे प्रेरणा अभिभावक भी ले सकें इसलिए यह राम रूप सज्जा प्रतियोगिता का गत वर्ष जो आयोजन किया गया यह निरंतर जारी रहेगा।
इसी क्रम में इसके साथ ही जोधपुर संगीत नाटक अकादमी द्वारा राज्य विषय पर समाज के दो वरिष्ठ कलाकारों को कला पुरोधा सम्मान मिलने पर राज ऋषि अभय समाज द्वारा भी दोनों ही कलाकारों श्री अमृतलाल खत्री और श्री प्रकाश चंद शर्मा को संस्था के महामंत्री श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा अमृतलाल खत्री का तथा महान निर्देशक श्री मनोज कुमार गोयल द्वारा श्री प्रकाश चंद शर्मा का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। निश्चित ही राजू सिया के समान अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है और दोनों ही वरिष्ठ रंगकर्मी ओके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।