लोहागढ़ के लालौ ने बेंगलुरु में किया कमाल,दिखाई अपनी प्रतिभा
वैर,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में आयोजित 42वीं वेटरन मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप केंटीरवा स्टेडियम में दिनांक 27 मार्च से 30मार्च तक संपन्न हुई ।राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में राजस्थान के 13 एथलीटों ने भाग लिया जिसमें चैनपुरा कुरका निवासी लाखन सिंह उर्फ भगत सिंह ने सबसे पहले ट्रिपल जंप में रजत पदक जीतकर राजस्थान की झोली में डाला।राजस्थान को मात्र एक रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा । पुष्पेंद्र गुर्जर, महेश जाट, चंद्रभान और प्रदीप सहित अन्य प्रतिभागियों ने भाग लेकर राजस्थान का मान बढ़ाया । राजस्थान से वेटरन मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में राजस्थान के लाखन सिंह का इंटरनेशनल चैम्पियन शिप में चयन किया गया है ।ग्रामीण अंचल से पहले खिलाड़ी होंगे लाखन सिंह जो अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। लाखन सिंह ने अब तक राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर 50 पदक जीतकर अर्ध शतक लगाया है। लाखन सिंह राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी और अच्छे समाज सेवक हैं ।इनकी चहुं ओर चर्चा हो रही है इस कामयाबी से गांव व रोडवेज कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई ।