जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का नवीन स्कूल में हुआ शुभारंभ
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ इंस्पायर अवार्ड का सोमवार को नवीन स्कूल अलवर में भव्य शुभारंभ हुआ। इंस्पायर अवार्ड मानक 2021 22 की जिला स्तरीय प्रदर्शनी में जिला कलेक्टर जितेन्द्र सोनी ने कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के कार्मिकों की सराहना करते हुए कहा कि देश में इंस्पायर अवार्ड में अलवर जिले का दूसरे नंबर पर रहा है। शिक्षा परिवार का मार्गदर्शन और बच्चों की मेहनत का ही परिणाम है कि अलवर जिले का नाम आज चमक रहा है। बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाएं ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाओं को तराशने व वैज्ञानिक सोच को लोगों के सामने प्रदर्शित करने का यह पायदान है। जहां पॉजिटिव सोच के साथ आपको निरंतर आगे बढ़ना है। और देश के विकास में सहयोग करने की भावना के साथ अपना दायित्व समझना है।
नवीन स्कूल की प्रधानाचार्य निधि खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में योगेश मिश्रा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने इंस्पायर अवार्ड में भाग ले रहे प्रतिभागियों से कहा की आपको पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ना है, सफलता निश्चित आप के कदमों को चूमेगी इंस्पायर अवार्ड में ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाओं का हमेशा खजाना रहा है। कार्यक्रम में श्वेता सैनी सदस्य कांग्रेस महासमिति, पूनम गोयल सीडीईओ अलवर, नेकी राम डीईओ अलवर, पार्षद मेहंदी रत्ता, भूप सिंह adeo अलवर, मुकेश किराड़ एडीईओ अलवर, डॉक्टर घनश्याम सैनी प्रधानाचार्य यशवन्त स्कूल अलवर, राजेश मुखीजा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य, सुरेश तनेजा व्याख्याता, करण सिंह चौहान व्याखाता आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लिए हौसला अफजाई की इस दौरान अनेक गणमान्य लोग सहित भाग ले रहे सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद रहे।