प्रकृति को बचाना मानव का पहला धर्म दो सो पौधें लगाएं
थानागाजी
थानागाजी, विश्व पर्यावरण दिवस पर एल पी एस विकास संस्थान द्वारा आयोजित पर्यावरण बचाओं पेड़ लगाओ कार्यक्रम के तहत सम्बोधित करते हुए एस आर मीणा निदेशक एवं संयुक्त सचिव आयोजना विभाग , राजस्थान सरकार ने कहा की प्रकृति को बचाना मानव को अपना पहला दायत्व समझना चाहिए। हमें आपस में मिलकर प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए एक जन सामान्य को जागरूक करना आज की आवश्यकता है। सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार शर्मा ने उपस्थित सहभागीयों को अपनें कविता भाई पेड़ लगाओ रे, के माध्यम से संदेश पहुंचाया। मुकेश कुमार भोपाला , जयराम मीणा, रेशम देवी अध्यक्ष लोक भारत संस्थान ने अपनें विचार रखें। एल पी एस विकास संस्थान के सचिव व प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने बताया कि संस्थान द्वारा पर्यावरण शिक्षा केन्द्र व ग्राम हिंसला में वृक्षारोपण कार्य किया गया, कार्य क्रम के तहत् लोकेश मीणा, फेली राम, सुनीर मीणा, हीरालाल , हरिओंम , रोहित , सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्थान द्वारा दो सो पौधै लगाय गय।
सुनील कुमार की रिपोर्ट