धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारे को मिलता है बढ़ावा - विधायक कांति मीणा
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेंद्र मीणा) सकट क्षेत्र के देवती राम सागर बांध की पाल पर स्थित हनुमान जी महाराज मंदिर पर शनिवार को संगीतमय रामायण जी के पाठो का समापन हुआ। मंदिर के महंत बृजराज गिरी महाराज ने बताया कि इस मौके पर मंदिर में हवन पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा भी पहुंचें ग्रामीणों ने विधायक का फूल माला व साफा पहनकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कहा कि रामायण भागवत जैसे धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। साथ ही युवा पीढ़ी में सामाजिक व धार्मिक संस्कार पैदा होते हैं। यहां आयोजित भंडारे में प्रसादी पाने के लिए गांव सकट बीधोता नारायणपुर मंडावरी नाथलवाडा सहित अन्य जगहों से श्रद्धालु पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान मंदिर में विराजित हनुमान जी, राम दरबार, शिवजी, गणेश जी, दुर्गा माता व शनि देव भगवान की प्रतिमा की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई। इस मौके पर सकट सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी, पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा,फतेह राम मीणा, डॉ मनोज मीणा, मोती लाल हलवाई, देवाराम सैनी, दिलीप सिंह राजपूत, मदन लाल सैनी, राधेश्याम शर्मा, रामकरण सैनी, राधेश्याम सैनी, प्रकाश सैनी, पप्पू लाल सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।