भागवत कथा सुनने से ही मनुष्य को मिलता है मोक्ष का मार्ग:- पं नरेंद्र वशिष्ठ
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेंद्र मीणा) सकट क्षेत्र के खेड़ली गांव स्थित शिव मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन शनिवार को कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए जयपुर के कथावाचक पं नरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग मिलता है व मनुष्य को आत्मज्ञान की प्राप्ति एवं जीवन जीने की राह मिलती हैं। उन्होंने ने कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण की माखन चोरी लीला, काली दह लीलाराम की कथा का प्रसंग सुनने के साथ ही गोवर्धन पूजा की कथा का प्रसंग सुनाया। कथा के दौरान गोवर्धन महाराज की झांकी सजाई गई वही श्रद्धालुओं के द्वारा गोवर्धन महाराज की पूजा की गई। कथा के दौरान गाए गए भजनों पर महिला श्रद्धालु ने जमकर नृत्य किया और भगवान के जयकारे लगाए।आयोजक रामकरण मीणा (मंडावत) ने बताया कि कथा का समापन 29 अगस्त को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ होगा। इस मौके पर रामदयाल मीणा, लल्लू राम मीणा, छाजू राम मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।