हिंदी परिषद के दो दिवसीय कार्यक्रम हुए संपन्न
राजगढ़। राजकीय महाविद्यालय में हिंदी परिषद की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार को प्राचार्य राव सज्जन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ देशराज वर्मा ने बताया कि इस मौके पर आशु भाषण, निबंध लेखन, वाद विवाद व समूह बहस कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभागध्यक्ष शिवशरण कौशिक ने विषय प्रवर्तन करते हुए वाद विवाद प्रतियोगिता के विषय मोबाइल का प्रयोग अभिशाप या वरदान को प्रासंगिक व छात्रपयोगी बताया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रिंस कुमार, संजना मीणा व काजल शर्मा ने प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया। आशु भाषण में काजल शर्मा, दिव्या शर्मा, व प्रिंस कुमार ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर हिंदी के विकास में तकनीकी का उपयोग विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्णायक की भूमिका में प्रो. पीएम मीना, आंचल मीना, रचना जैन, भगत सिंह व अशोक मीणा सहित संकाय सदस्य मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ देशराज वर्मा ने किया।